Wednesday, March 29, 2023

Contact Us For Advertisement please call at :
+91-97796-00900

अवैध शराब को लेकर सूवे का आवकारी एवं कराधान विभाग मुस्तैद ….युनुस

अवैध शराब को लेकर सूवे का आवकारी एवं कराधान विभाग मुस्तैद ….युनुस

..👉युनुस के आने के वाद सरकार के राजस्व में भी हो रहा इजाफा

👉आबकारी विभाग ने 53594 लीटर कच्ची शराब की जब्त…

अग्रवाल
ऊना

जव से सूवे के आवकारी एवं कराधान विभाग में वतौर कमीश्नर के पद पर युनुस ने पदभार ग्रहण किया है तव से यह विभाग पहले से कहीं अधिक मुस्तैदी से दिन रात काम कर रहा है ।उनके आने के वाद राज्य के राजस्व में भी इजाफ़ा हो रहा है , ,इसीका नतीजा है कि आज अवैध धंधा करने वाले सौ वार सोचते हैं कि पता नहीं कहाँ कमीशनर साहिब की कार रात को चैकिग के लिए हमें रोक लेगी ।वताते चले कि युनुस विभाग के अफसरों के मनोवल को वढ़ाने हेतु स्वंय भी रात को चैंकिग पर निकल पड़ते हैं।
आबकारी विभाग ने बीते चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश में अलग-अलग जिलों में 53594 लीटर अवैध कच्ची शराब को पकड़ा है। विभाग विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत शराब की बिक्री भंडारण को लेकर विभाग सख्त कार्रवाई कर रहा है ।शराब की दुकानों एवं थोक विक्रेताओं के परिसरों में निरीक्षण करते हुए 7,901 शराब की पेटियां कब्जे में ली गई है जिनकी कीमत लगभग 3.12 करोड़ है ।राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त यूनिस ने कहा कि आबकारी अधिनियम एवं अन्य नियमों की उल्लंघना में मंडी ,ऊना, नूरपुर ,कुल्लू, हमीरपुर कांगड़ा में यह कार्रवाई की गई है ।यूनुस ने कहा कि अवैध तथा कच्ची शराब के खिलाफ अभियान में पिछले चौबीस घंटों में प्रदेश में 53594 लीटर अवैध कच्ची शराब को नष्ट किया है। आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है ।आयुक्त ने कहा कि प्रदेश में चुनावों के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब का वितरण ना हो इसके लिए विभागीय अधिकारी एवं कार्य बल टीमें अपनी परिधि इलाकों में सजगता से अपने दायित्वों को निभा रहे हैं । सीमावर्ती क्षेत्रों में पड़ोसी राज्यों के नोडल अधिकारियों के साथ संयुक्त नाके लगाकर शराब के अवैध कार्यों पर कड़ी नजर रखी जा रही है ।उन्होंने कहा कि विभाग ने आदर्श चुनाव संहिता लागू होने के बाद आज तक इस प्रदेश में कुल 526303.475 लीटर शराब बरामद की गई है। जिसकी कीमत लगभग ₹7,16,93,504 रुपये है!

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

%d bloggers like this: