जालंधर ( मलिक ) भिरगू नाथ पठानकोट बाईपास के पास जनता हॉस्पिटल की बक्सीडे पर चाय बिरि सिगरेट और दाल रोटी की एक छोटी सी दूकान चलता है 26 जुलाई 2022 को सुबह 3 बजे ( लगभग )के वक्त उसकी दूकान मैं सन्नी नमक युवक ने आग लगा दी जिससे उसका काफी नुक्सान भी हो गया है | उसी दिन घटना के बाद cctv की फुटेज hothi सीमेंट वालो से ले कर भिर्गुनाथ अपने साथ 2-3 लोगो को ले कर थाना नो 8 मैं गया जहा इसकी कंप्लेंट वह मौजूद ड्यूटी अफसर नै लिख कर रख ली बोलै की कारवाही करते है मगर ऐसा नहीं हुआ भिर्गुनाथ बार बार थाना के चकर लगता रहा मगर सब सबूत और मुजरिम के सामने होते हुए भी कोई करवाई नहीं हुई उसके बाद 31/07/2022 फिर से दुबारा कम्प्लेन लिखी गयी ये कह कर के आप की तो कोई कम्प्लेन नहीं है | उसके बाद भी कंप्लेंट नंबर नहीं लगाया गया मामला पत्रकारों के सामने आने के बाद कल यानि 02/08/2022 को कंप्लेंट पर कंप्लेंट नंबर लगा और आज का टाइम दिया गया मगर अभी तक ना तो मुजरिम को पकड़ा गया ना ही कोई कार्रवाई हुई है अगर इसी तरह पुलिस मुजरिमो से प्यार से और मुदई से बेरुखी से पेश आये तब आम आदमी ( गरीब ) कहा जाये गा |