Tuesday, March 28, 2023

Contact Us For Advertisement please call at :
+91-97796-00900

एंटी क्रूप्शन एंटी क्राइम स्टाफ संस्था की तरफ से जालंधर में हरगोबिंद नगर मोहल्ले मैं बैठक का आयोजन किया गया

एंटी क्रप्शन एंटी क्राइम स्टाफ संस्था की तरफ से जालंधर के  हरगोबिंद नगर मोहल्ले मैं आयोजित बैठक
( जालंधर गगन मालिक) एंटी क्रप्शन एंटी क्राइम स्टाफ संस्था की तरफ से जालंधर मैं हरगोबिंद नगर मोहल्ले मैं श्री प्रेम चंद सैनी ( राष्ट्रीय उपप्रधान) की अगवाई मैं बैठक का आयोजन किया गया | जिस मैं श्री प्रेम चंद सैनी ( राष्ट्रीय उपप्रधान) ने बैठक को सम्भोदित करते हुए कहा की बढ़ता हुआ क्राइम और क्रप्शन हमारे देश को दीमक की तरह खये जा रहा है और आम जनता इस कारण बहोत परेशान है उन्हों ने लोगो को क्रप्शन से बचने के लिए जागरूक किया और कहा कि सब को एक साथ मिलकर क्रपशन ओर क्राइम के खिलाफ खड़े होने कि जरूरत है और इस बीच संजय कुमार को को जिला सकतर के पद पर नियुक्त किया और नियुक्ति पत्र दिया | इस बैठक मैं मुख्य अतिथि श्री नासिर हुसैन सलमानी मेंबर माइनॉरिटी कमीशन ओर मुख्य अतिथि श्री जे पी सरहदी राष्ट्रीय प्रधान जी ने अपना पूर्ण समर्थन शिर प्रेम चंद सैनी जी को देते हुए कहा कि जो मुहिम प्रेम चंद सैनी जी चला रहे है उसमे हम उनके साथ है ओर जरूरत पड़ने पर हर वक्त श्री प्रेम चंद सैनी जी ओर सभी टीम मेंबर्स के साथ खड़े रहेंगे । श्रीमती वंदना मेहता जी ने भी सबको साथ मिल कर भ्रष्टाचार के खिलाफ एक जुट हो कर लड़ने को प्रेरित किया । पंजाब प्रधान विक्की चौधरी, मनीष जैन , विपन कुमार सैनी, राहुल सैनी , गगन मलिक, ,दीपक सैनी, मंग्गा साई जी , मोहमद आजम खान ,संजय कुमार, श्रीमती नीरू टांडा, श्री मती बलजीत चिमा , सुरिंदर गिल, उपस्तित रहे। 

संजय कुमार को संस्था मैं जनरल सेक्टर जालंधर के रूप मैं सन्मानित करते हुई मुख्या अतिथि|

Previous articleNovember 17, 2022
Next articleNovember 25,2022

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

%d bloggers like this: