जालंधर ( गगन मलिक) आज कल आम मासूम जनता को ठगने के लिए अपने सामन को बेचने के लिए लोग नए नए तरीके निकल रहे है वही आज कल एक के साथ एक मुफ्त के विज्ञापन और इश्तिहार लगा कर लोगो को मुर्ख बनाया जा रहा है | बहार बोर्ड लगा दिया जाता है | और छोटा से लिख कर छोड़ देते है कंडीशन अप्लाई | इसी तरह एक नया रेस्ट्रा खुला है DR deo’z जिसने आम जनता को मुर्ख बने के लिए अपने रेस्ट्रा के बहार विज्ञापन लगा रखा है बुधवार को एक के साथ एक मुफ्त पिज़्ज़ा सिर्फ 59 रुपए मैं और जब लोग मुर्ख बन के रेस्ट्रा के अंदर जाते है तब बोलै जाता है स्कीम सिफत 370 वाला पिज़्ज़ा पैर अप्लाई है | और मेनू कार्ड हाथ मैं थमा दिया जाता है अगर ये स्कीम लागु कर नहीं सकते तो आम जनता को मुर्ख क्यों बनते है और कानून इन लोगो पर अपना शिकंजा क्यों नहीं कसता | हमारी आम जनता से अपील है की ऐसे रेस्ट्रा का बहिस्कार करे और प्रशासन इस रेस्ट्रा पर कारवाही करे |