Friday, March 24, 2023

Contact Us For Advertisement please call at :
+91-97796-00900

एक गरीब परिवार ने डी एस बावा पर लगाए 14 हज़ार लेकर ठगी करने के आरोप।

0

जलांधर ( गगन मलिक ): महा नगर के सतनाम नगर में एक गरीब परिवार ने आरोप लगाया कि उनसे 14 हज़ार भी ले लिए और जब वह किराए पर लिए घर की चाबियाँ लेने मालिक के पास गए तो उसने घर की चाबियाँ देने से भी इनकार कर दिया और आगे पीड़ित परिवार ने बताया कि जब उन्होंने अपने दिए पैसे वापिस मांगे तो मालिक डी एस बावा ने अपने परिवार सहित उनके साथ गली गलोच की और कहा कि न अब तुम्हे मकान मिलेंगे और न ही पैसे।

इतना ही नहीं जब पीड़ित परिवार साथियों सहित आना चाहिए मैं इस मामले की शिकायत करने के लिए गया तो थाना 6 के प्रभारी सुखदेव सिंह ने पीड़ितों की शिकायत लेने से ही मना कर दिया। पीड़ित परिवार ने जालंधर के पुलिस कमिश्नर से इंसाफ की गुहार लगाई है और मांग की है कि थाना 6 के प्रभारी पर भी बनती विभागीय कार्रवाई की जाए।

आपको बता दें कि आसपास के लोगों का कहना है कि यह उक्त मालिक सबके साथ ही ऐसा करता है चाहे वह एक सब्जीवाला हो चाहे पेंटर हो या किरायेदार हो इसी तरह अपनी ठगी की दुकान चलाकर अपने घर का गुजारा करता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

%d bloggers like this: