Saturday, January 25, 2025

विधायक राजेंद्र बेरी और पार्षद शैरी चड्ढा की ओर से भगवान वाल्मीकि मंदिर के लिए एक लाख रुपए का ग्रांट भेंट किया गया

जालंधर, मोहल्ला मखदूम पुरा में भगवान वाल्मीकि मंदिर को कांग्रेसी एमएलए राजेंद्र बेरी और पार्षद शैरी चड्ढा की ओर से भगवान वाल्मीकि मंदिर के लिए एक लाख रुपए का ग्रांट का सभा को चेक दिया गया। मोहल्ला मखदूमपुरा भगवान वाल्मीकि मंदिर धर्मशाला कमेटी के प्रधान सुदर्शन अटवाल, चेयरमैन सोहनलाल मनचंदा, जनरल सेक्रेटरी सुरेंद्र गिल, कैशियर काकू अटवाल, वाइस प्रेसिडेंट विजय अटवाल, राम अटवाल, केवल कृष्ण कनौजिया, दीपक गिल, जयदीप चौहान, वरुण अटवाल, भारती मनचंदा, पुनीत अटवाल, और सभी ने मिलकर विधायक राजेंद्र बेरी और पार्षद शैरी चड्ढा का धन्यवाद किया गया

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles