Thursday, March 30, 2023

Contact Us For Advertisement please call at :
+91-97796-00900

कुटलेहड विधान सभा से विवेक मिनका ने किया.कांग्रेस टिकट के लिए आवेदन

कुटलेहड विधान सभा से विवेक मिनका ने किया.कांग्रेस टिकट के लिए आवेदन
अग्रवाल
ऊना, 1 सितंबर
कुटलेहड विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता विवेक मिंका ने कांग्रेस कि तरफ से प्रत्याशी बनाए जाने के लिए आवेदन किया है।उन्होंने अपना आवेदन जिला अध्यक्ष रणजीत राणा को सौंपा।
विवेक ने कांग्रेस पार्टी के लगातार सक्रिय सदस्य हैं और सन् 1997 से लेकर आज तक पार्टी के विभिन्न पदों पर रहकर उन्होंने कार्य किया । वह ब्लाक कांग्रेस कमेटी व जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव और जिला युवा कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव बलाक सेवादल के अध्यक्ष और किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पर बतौर कार्य कर चुकें. हैं। विवेक का कहना है की अगर पार्टी उन्हें प्रत्याशी घोषित करती है तो वह जनता के अशीर्वाद. से विजय का परचम लहरा कर पार्टी कि झोली में यह सीट डालेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

%d bloggers like this: