गुरदासपुर
थाना सिटी ने हथियारों और राइफलों के साथ गाड़ियों में घुमने वाले अज्ञात पांच व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। एसआई कंवलजीत सिंह सहित पुलिस टीम पुरानी सब्जी मंडी पर मौजूद थे। उन्हें इतलाह मिली कि दोपहर सवा 12 बजे 4-5 गाड़ियों में अज्ञात व्यक्ति खतरनाक हथियारों और राइफलों के साथ शहर में घुम रहे हैं। ऐसा लगता है कि वे कोई दंगा वसाद करने की तैयारी में हो। इतलाह के आधार पर पुलिस ने अज्ञात पांच के खिलाफ केस दर्ज उनकी तलाश शुरु कर दी है।