Thursday, December 12, 2024

Contact Us For Advertisement please call at :
+91-97796-00900

गुरदासपुर में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के खिलाफ अकाली दल का रोष धरना कल

गुरदासपुर – (कमल कुमार बंटी)-पंजाब सरकार के झूठे दावों और आम आदमी पार्टी द्वारा दोहरे मापमंड की नीति अपनाकर लोगों को गुमराह करने के खिलाफ शिरोमणि अकाली दल 5 अप्रैल को रोष प्रदर्शन करने जा रही है। शिअद जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक गुरबचन सिंह बब्बेहाली ने बताया कि पंजाब की कांग्रेस सरकार झूठे दावे कर जनता का भरमाने की कोशिश कर रही है। उधर, आम आदमी पार्टी भी झूठी विज्ञापनबाजी के जरिए दोहरे मापदंड अपनाकर सूबे की जनता को गुमराह कर रही है। शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल के निर्देशों तहत 5 अप्रैल को हर विधानसभा हलके में रोष प्रदर्शन होंगे, जिस तहत सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक गुरदासपुर डाकखाना चौक में रोष प्रदर्शन होगा। सुबह 10 बजे नेहरु पार्क में एकत्रता उपरांत डाकखाना चौक में रोष धरना दिया जाएगा। धरने में पार्टी के सरगर्म वर्कर/नेता और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles