Wednesday, March 29, 2023

Contact Us For Advertisement please call at :
+91-97796-00900

जयराम अपना समान वाँध ओक ओवर खाली करने की तैयारी करें ….मुकेश अग्निहोत्री

जयराम अपना समान वाँध ओक ओवर खाली करने की तैयारी करें ….मुकेश अग्निहोत्री

कहा आखिरी 6माह के तमाम काम सता संभालने पर रद्द किए जाएंगे

अग्रवाल
ऊना
हरोली विधानसभा क्षेत्र के विधायक नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने अपने जुझारू भाषण में आज ऊना सदर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते कहा कि मुख्यमंत्री जयराम अपना बोरिया बिस्तर बांध ले और ओकओवर खाली करने की तैयारी करें ।कहा कि की सत्ता के आखिरी 6 महीने में इस सरकार द्वारा जो भी नियुक्तियां या कार्य किए जाएंगे को सत्ता संभालने पर रद्द कर दिया जाएगा। कहा कि जयराम की कुर्सी खिसकने वाली है बस जरूरत है तो थोड़ा सा धक्का लगाने की ।उन्होंने कहा कि प्रदेश में महंगाई बेलगाम हो चुकी है किचन चलाना आज महिला को बड़ा मुश्किल हो गया है ।अग्निपथ पर बोलते कहा कि उनके पास आज युवा आए और कहने लगे कि चार साल के बाद वह पूर्व सैनिक कहलाएगा , जिसके कारण उनसे शादी कौन करेगा ?.उन्होंने कहा कि यह सरकार बंद कमरे में बैठकर निर्णय लेती है और जनता पर थोप देती है !उन्होंने कहा कि ऐसी घटिया सरकार उन्होंने आज तक नहीं देखी ।कहां की प्रदेश में चहूं और माफिया का साम्राज्य है ।और यह अब प्रदेश की जनता ने दूर करने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि ऊना में जो भी तमाम अधिकारी बैठे हैं वह इस बात समझ ले कि उनके द्वारा किए गए कारनामों को समय आने पर उजागर किया जाएगा और जनता के सामने लाकर नंगा किया जाएगा ।कहा कि जिला ऊना कि पांचों सीटें इस बार कांग्रेसी जीतेगी उन्होंने कांग्रेसी अध्यक्षा रानी प्रतिभा वीरभद्र सिंह को विश्वास दिलाया कि वह पांचों सीटें कांग्रेस पार्टी को जीता कर देंगे ।उन्होंने तंज कसते कहा कि आज सड़कों पर जगह-जगह माफिया के लोग धन धनाते फिर रहे हैं जो कोई इस सरकार के पास नौकरी को जाता है उसे कहा जाता है कि वह ट्रैक्टर लेकर खनन करना शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि पूरे सवां को खनन माफिया द्वारा छलनी किया जा रहा है ।कहा कि कमाई जो है वह एक नंबर की ही सोरती है रेत वाली कमाई रेत की तरह ही बह जाती है ॥कहा कि इन के मुख्यमंत्री अपने प्रधानमंत्री से प्रदेश के लिए कोई बड़ा पैकेज तक मांगने मैं हिचकिचाते हैं॥। उन्होंने विधायक सतपाल की इस जनसभा को आयोजित करने के लिए पीठ भी थपथपाई ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

%d bloggers like this: