जालंधर ( गगन मालिक ) जिस तरह पंजाब का माहौल दिन प्रतिदिन ख़राब हो रहा है उसी तरह हमारे पंजाब के पिंडो का भी हाल बेहाल हो रहा है| हमारी टीम के जाँच पड़ताल के बाद हमने देखा की नागल सलेमपुर पिंड के सद्गुरु नगर मोहल्ला निवासी बहोत बुरी हाल मैं जी रहे है कोलोनीज़ेर कॉलोनी काट कार्य रजिस्ट्री भी करवा देते है और उसके बाद पिंड के सरपंच और मेंबर्स कॉलोनी की सुध भी नहीं लेते है | सूत्रों के मुताबिक सद्गुरु नगर के मोहतवार ही मोहल्ला निवासियों को मिलने वाली साडी सहलाते मोहल्ला निवासियों तक पहुंचने ही नहीं देते है | या ये कहे ले की कॉलोनी का उधार ही नहीं होता मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित है मोहल्ला निवासी | आज की आधुनिक युग मैं भी यहाँ पैर ना तो पक्की सड़के है और सिवारो के भी ढकन तक नहीं है | हमारी मोदजूदा सरकार और मुलाजिमों मोहल्ला निवासियों की तरफ से
अपील है के वो नागल सलेमपुर पिंड मैं सद्गुरु नगर मोहल्ला की तरफ ध्यान दे और जो लोग आज तक बिना स्ट्रीट लाइट और कच्ची गलियों मैं रह रहे है उनकी मदद करे |