जालंधर ( मलिक जी ) शहर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्मार्ट स्कूल लाडोवाली में आज एक छात्र पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है | इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जतिन पुत्र सतीश कुमार नाम के छात्र पर दो परिवारों ने स्कूल के सामने धारदार हथियारों से हमला कर दिया|
जतिन के पिता सतीश कुमार जो पेशे से पत्रकार है जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह जब जतिन पेपर देकर स्कूल से निकला तो वहां गगन और उसके माता-पिता शिंदर जो लद्देवाली के रहने वाले हैं और अन्य करीबी रिश्तेदार मंजीत सिंह और ममता हैं, जो वहाँ पहले से मौजूद थे| उन्होंने कृपाण और अन्य तेज हथियारों से जतिन पर हमला किया। इस पर जतिन अपना बचाव करने के लिए स्कूल के अंदर गया और उन्होंने वहां जाकर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. स्कूल में मौजूद बच्चों का कहना है कि इस परिवार को रोका गया लेकिन उन्होने उनको धक्का दे दिया इस बीच जतिन गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे स्थानीय लोगों ने जालंधर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। इस बीच बारादरी पुलिस को सूचना दी गयी और पुलिस मौके पर पहुंच गयी मामले की जांच की जा रही है।