जालंधर गगन मालिक (क्राइम ): आज होली के दिन जालंधर मैं क़त्ल होने का मामला सामने आया है थाना डिवीज़न नंबर 8 के अंतर्गत क्षेत्र ट्रांसपोर्ट नगर में दोपहर ३ या ४ बजे के करीब एक युवक मनोज यादव जो बेचिंत नगर का रहने वाला था। जिसका बहोत बे रेहमी के साथ क़त्ल हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने दोस्तों सहित ट्रांसपोर्ट नगर में होली मनाने के बाद बैठा हुए था । मनोज यादव एक ट्रैक्टर मकैनिक था जब वो वह बैठा था उसी दौरान सूत्रों के मुताबिक रेता बजरी की बात को लेकर उनका आपस में झगड़ा हो गया और झगड़े के दौरान मनोज यादव को दूसरे पक्ष वालो ने चाकू से ४ – ५ बार मर कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मौके पर मौजूद लोगो ने उसे इलाज के लिए नजदीक बल हॉस्पिटल मैं भर्ती करवाया जहा उसे मृत घोसित कर दिया गया। पता चलते मौके पर पहुंची थाना नंबर ८ की पुलिस ने मुख्या आरोपी को काबू कर लिए और बाकि भागने मैं कामयाब हो गए है। सब इंस्पेक्टर नरिंदर मोहन ने बताया के आगे की इन्क्वारी चल रही है। जल्द ही मामला सुलझा दिया जाये ।