( प्रथम न्यूज़ गगन मालिक ) आज के जमाने मैं मोबाइल हमारी जिंदिगी का एक अहम अंग बन गया है और मोबाइल के बिना हमारी जिंदिगी हमे बेकार सी लगती है क्योकि आज के के आधुनिक ( डिजिटल ) समय मैं मोबाइल फ़ोन ने हमे कई सारे स्टेज उपलब्ध करवाय है जिनमे से एक है सोशल मीडिया जैसे फेसबुक ट्विटर यूट्यूब आदि इसके हमे कई सारे फायदे है जैसे हमे देश विदेश की सारी जानकारी कही भी किसी भी समय मिल जाती है और हम किसी से भी वीडियो ( चलचित्र ) कॉल द्वारा एक दूसरे से किसी भी समय बात कर सकते है | और दूसरी और देखे तो इसका इस्तेमाल कुछ असमाजिक तत्व या कह लो ठग बड़ी आसानी से किसी को भी ठगने के लिए कर रहे है आज हम आपको आघा करने जा रहे है एक नए तरीके की ठगी के बारे मैं आज कल फेसबुक तो जैसे सबकी जान बन गया है हर किसी की पहचान फेसबुक से ही होने लगी है छोटे छोटे बच्चे क्या बजुर्ग भी फेस बुक इस्तेमाल करते है | इस बात को देखते हुए ठगो ने एक नया तरीका निकला है जब आप फेस बुक चला रहे होंगे उसी वक़्त आपकी मोबाइल स्क्रीन पर फेसबुक प्लेटफार्म पर एक मैसेज स्क्रॉल होगा की आप 895 रुपए ( रकम कोई भी हो सकती है ) का इनाम फोनपे पर जित चुके है और इस मैसेज पेय दबाए और अपने फोनपे पर इसको पा सकते है और जैसे ही आप इसको दबे गे आप का फोनपे खुल जायेगा और वह पर ऑप्शन पे का बटन आ जायेगा और जैसे ही आप उसको देब्ये गे 895 रुपया के पेमेंट आपके अकाउंट से काट जाये गई और ठग के अकाउंट मैं चली जाये ग फिर बस आप का पैसे ठग के पास | इस नए तरीके का सब शिकार हो रहे है | हमारा उद्देश्य आप सब को जागरूक रखना है ताकि आप के मेहनत की कमाई कोई ओर ना ले जाये | अगर आप भी इस तरह की ठगी का शिकार हो चुके है तो तुरंत पुलिस साइबर क्राइम सेल से सम्पर्क करे ताकि पुलिस समय रहते आप का पैसे आपको वापिस दिला सके सचेत रहे सावधान रहे अगर |