Friday, March 24, 2023

Contact Us For Advertisement please call at :
+91-97796-00900

द जालंधर प्रोफेशनल फोटोग्राफर एसोसिएशन ने मनाया 75वा स्वतंत्रता दिवस

जालंधर,15 अगस्त ( गगन मालिक ) द जालंधर प्रोफेशनल फोटोग्राफर एसोसिएशन की ओर से अपने दफ्तर में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने की खुशी में राष्ट्रीय ध्वज लहराया गया। जिसमे विशेष रूप से प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के प्रधान सुरिंदर पाल व प्रेस एसोसिएशन आफ सटेट के पंजाब प्रधान जगजीत सिंह डोगरा, पंजाब मीडिया एसोसिएशन के चेयरमैन राजीव धामी व प्रेस एसोसिएशन आफ सटेट के लीगल अडवाइसर एडवोकेट राजिंदर सिंह मंड पहुंचे। इस मोके पर राष्ट्रीय गीत गाया गया ओर लड्डू बांटे गए।

इस मोके फोटोग्राफर एसोसिएशन के प्रधान रमेश गाबा ने आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सब फोटोग्राफर भाईओं को बधाई दी ओर कहा की हमारा देश भारत 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश राज से मुक्त हुआ था। यानी आजादी को 75 बरस पूरे हो गए हैं। आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। भारत को आजाद कराने के लिए महात्मा गांधी, भगत सिंह, मंगल पांडे, लाला लाजपत राय, चंद्रशेखर आजाद, रामप्रसाद बिस्मिल, सुभाष चंद्र बोस समेत सैंकड़ों स्वतंत्रता सेनानियों ने दशकों तक आजादी की लड़ाई लड़ी। आजादी की सालगिरह इन महापुरुषों को नमन करने का दिन है।

इस मोके पर फोटोग्राफर एसोसिएशन के प्रधान रमेश गाबा, सेक्टरी रमेश हैप्पी, पूर्व प्रधान सुरिंदर बेरी, पूर्व प्रधान राजेश थापा, पीएमए के वाईस चेयरमैन रोहित अरोड़ा, पंजाब सेक्टरी ललित कुमार बब्बू, सहायक जनरल सेक्टरी गुरमीत सिंह,सहायक खजांची प्रदीप गाँधी,सीनियर लीगल एडवाइजर अधिवक्ता रवि विनकायक, एससी विग के चेयरमैन विशाल मट्टू, जिला जालन्धर इंचार्ज गगनदीप सिप्पी, दीपक सैनी, गगन मालिक, रवि कुमार व साथ अन्य मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

%d bloggers like this: