( प्रथम न्यूज़ गगन मालिक) पंजाब मीडिया एसोसिएशन (PMA) संगठन ने एसोसिएशन के चेयरमैन राजीव धामी के दिशा निर्देश और अध्यक्ष रोहित अरोड़ा की अध्यक्षता मैं सोशल मीडिया और वेब पोर्टल के पत्रकारों के हक़ मैं आ कर कल 20 जून 2022 को डी सी घनस्याम थोरी को एक मांगपत्र और डी पी आर औ के खिलाफ एक लिखित शिकायत दि जिसमे सोशल मीडिया के पत्रकारों के साथ हो रहे भेदभाव को ले कर बताया गया की डी पी आर औ की तरफ से सिर्फ प्रिंट मीडिया के है | इस लिए सभी पत्रकारों के येलो कार्ड बने जाये इस के डी सी घनस्याम थोरी जी ने उसी समय मांगपत्र (ADCG) को मार्क कर दिया और डी पी आर औ से खुद मीटिंग कर के पत्रकारों की परेशानियों को हल करने का आश्वासन दिया |