जालन्धर ( गगन मलिक ): पंजाब मीडिया एसोसिएशन (PMA) जल्द ही जालन्धर कैंट में अपना विस्तार करने जा रही है। पीएमए की एक विशेष मीटिंग चेयरमैन राजीव धामी के दिशानिर्देशों पर एससी विंग के चेयरमैन विशाल मट्टू की अध्यक्षता में एससी विंग के प्रधान जतिन्दर गाबा के नेतृत्व में की गई जिसमें ये फैसला लिया गया कि जल्द ही पीएमए का विस्तार जालन्धर कैंट में भी किआ जाएगा जिसके तहत जालन्धर कैंट में एससी विंग का नया प्रधान नियुक्त किया जाएगा और कुछ नए मेम्बेर्स भी पीएमए में शामिल किए जाएंगे।