( प्रथम न्यूज़ गगन मालिक ) आज कल के टाइम मैं जगह जगह पर दुर्घटना हो रही है और असमाजिक तत्व किसी न किसी तरह के वारदात को अंजाम दे रहे है | और हमारा प्रशासन हाथ पे हाथ रख के बैठा है आज लग बाघ एक महीना हो गया है लम्बा पिंड की लाल बत्ती बंद पड़ी है और कोई भी दुर्घटना का कारन बन सकती है | और जिस पुलिस टीम की वहां पर ड्यूटी लगी है वो आराम से पूल के नीचे कुर्सी लगा के बैठे है | ना तो कोई यातायात को देख रहा है ना ही कोई अपनी जिममे वरि निभा रहा है ऐसे मैं कोई हादसा हो जाये तो कोण जिम्मे वार होगा | सारे लोग अपने मर्जी से इधर से उधर आ जा रहे है | नाके की किसी को कोई परवाह नहीं है ऐसे मैं कोई असमाजिक तत्त्व कोई वारदात को अंजाम दे के चला जाये तो क्या होगा |