जालंधर गगन मलिक : फर्द केंद्र जालंधर में करामचरी कर रहे है अपनी मनमानी 4 आऊंटर में से 2 कांउटर ही है खुले अपनी मर्जी से 3 कांउटर खोलते ओर बंद करते है आम जनता हो रही है परेशान पंजाब सरकार के सहूलियत के दावे को झुठलाता ये सरकारी दफ्तर एजेंट अपनी साठ गाठ से ले रहे है फर्द मगर आम जनता को कर रहे है परेशान कभी टोकन ओर कभी टाइम लगेगा के कर ये कैसे सहूलियत है।