( प्रथम न्यूज़ गगन मालिक ) गैंगस्टर दविंदर बंबीहा के गांव बंबीहा जो मोगा मैं है | बीते दिन वह एक किसान परिवार के घर पर हुई फायरिंग का खुलासा हो गया है जहाँ एक चौकाने वाला सच सामने आया | किसान ने अपने ही घर पर गोलिया चलवाई थी ये साजिश उसने और उसके बेटे ने मिल कर रची थी | जिसके बाद कहानी बनायीं गयी के लौरेंस गैंग के गोल्डी बराड़ ने फिरौती न मिलने के वजा से गोलिया चलवाई है | पुलिस ने आरोपी किसान और उसके बेटे को अपनी हिरासत मैं ले लिया है ये लोग मरहूम सिद्ध मूसे वाला हत्याकांड के बाद गैंगस्टर लौरेंस और बंबीहा की दुश्मनी का फायदा उठाना चाहते थे
अस्सल मैं बात ये थी जो हमे सूत्रों के हवाले से पता चली की बाप तरलोचन सिंह और उसके बेटे ने आम्र्स लाइसेंस के लिए आवेदन दिया हुआ था और आर्म्स लाइसेंस को हासिल करने के लिए उन्हों ने ये साजिश रची और धमकी की बात बोल कर अपने ही घर पर गोलियां चलवाई | पुलिस को शक हुआ की ना तो ये किसान ज्यादा आमिर है और इसके पास ज्यादा जमीन भी नहीं है फिर सी सी टी वि के फुटेज भी खगाली गयी मगर पोलिए के हाथ कुछ नहीं लगा उन्हों ने कहा था के गोलिया चलने वाले कार से आये थे मगर पुलिस को कोई सबूत नहीं मिला पुलिस का शक ज्यादा हो गया और पुलिस ने पूछताश सुरु कर दी और साजिश बेनकाब हो गयी | किसान तरलोचन सिंह ने जो कहानी बनायीं थी की विदेश से धमकी वाला व्हाट्सप्प कॉल कुछ दिन पहले आया था और 5 लाख के फिरौती की मांग राखी गयी थी जिसके लिए किसान ने पुलिस मैं रिपोर्ट करवाई और पुलिस जाँच मैं जुट गयी 2 दिन पहेली सुबह 2.30 से 3 बजे के करीब किसान के घर पर गोलिया चली और दरवाजे , दिवार पर लगी | घर पर कोई किसी को नुक्सान नहीं हुआ था |