Friday, June 20, 2025

बिजली को तरसते कपूरथला रोड की लाइटों के खंभे

जालंधर 24 मार्च (महेश रहेजा): जालंधर कपूरथला रोड पर नहर से लेकर द्रोणा गार्डन तक पीडब्ल्यूडी द्वारा नई स्ट्रीट लाइटें लगवाई गई थी पर इनको लगे हुए महीने से ऊपर हो गया जो अभी तक बिजली के कनेक्शन को तरस रही हैं । कपूरथला रोड पर नहर से स्पोर्ट्स एंड सर्जिकल कंपलेक्स तक कोई भी स्ट्रीट लाइट नहीं है, जिसकी वजह से रात के समय वहां पर बहुत अंधेरा रहता है जिससे आए दिन वहां पर एक्सीडेंट और लूटपाट की वारदातें होती रहती हैं । बहुत सारी संस्थाओं और लोगों द्वारा सरकार को स्ट्रीट लाइट लगवाने के लिए अनुरोध किया गया था काम तो शुरू हुआ पर बीच में ही आधा काम बंद कर दिया गया ।

विभाग द्वारा नहर से लेकर द्रोणा गार्डन तक लाइटों के खंभे लगाए गए पर बिजली कनेक्शन ना होने के कारण वहां पर रात के समय काफी अंधेरा रहता है, जिसके कारण लोग इसका कोई फायदा नहीं उठा पा रहे हैं । अब देखते हैं कि विभाग इस पर कब तक अमल करता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles