Post Views: 138
बिलासपुर में एक नई शॉर्ट फिल्म का शुभारंभ शनिवार को सुंगल गांव में हुआ
इंटर स्टैलर प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है सिहड़ा
शॉर्ट फिल्म
कहानी और स्क्रीन प्ले और निर्देशन युवा निर्देशक अभिषेक डोगरा का
विवेक अग्रवाल
ऊना
बिलासपुर रंगमंच को और गति प्रदान करते हुए यहां के कलाकार अब फिल्मों की ओर रूख कर रहे हैं। शॉर्ट मूवीज एवं बैव सीरीज के इस दौर में रचनात्मक सोच रखने वाले युवा कामयाब भी हो रहे हैं। इसी कड़ी के तहत बिलासपुर में एक नई शॉर्ट फिल्म का शुभारंभ शनिवार को नगर के साथ सटे सुंगल गांव में हुआ। इंटर स्टैलर प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म के मुहुर्त में प्रोडयूसर डा. स्वाति ठाकुर व डा. दीपक ठाकुर के साथ यूनिट के सभी कलाकार व सहयोगी मौजूद रहे। इस बारे में कला की ओर तीव्र रूझान रखने वाले प्रोडयूसर डा. दीपक ठाकुर ने बताया कि यह फिल्म लगभग आधे घंटे की होगी जिसमें व्यक्ति को उसके कर्मों की सजा का मिलना और भुगतना बताया गया है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म को युवा निर्देशक अभिषेक डोगरा निर्देशित कर रहे हैं और रहस्यमयी इस कहानी में कहानी और स्क्रीन प्ले भी अभिषेक डोगरा का है। इस शॉर्ट फिल्म का नाम सिहड़ा रखा गया है। प्रकृति की अनमोल विरासत बंदला घाटी की गोद में बसे इस गांव के अलौलिक सौंदर्य को लेकर शूरू होती इस फिल्म के हर मोड़ पर सस्पेंस है। जबकि कलाकारों की फेहरिस्त में रोहित सोनी, नवीन सोनी, आसिफ, विहान ठाकुर, कुलभूषण चब्बा, अनामिका,
शिवांगी रघु मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। डा.दीपक ने बताया कि अपने स्थानीय कलाकारों को तरजीह देना तथा उनकी अदाकारी को प्रोमोट करना
भी इंटर स्टैलर प्रोडक्शन का उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि ब्लैक मैजिक कैमरा पर शूट होने वाली इस कहानी का हर किरदार अपना अलग महत्व रखता है।
उन्होंने बताया कि इसी सप्ताह यह शॉर्ट फिल्म रिलीज होकर दर्शकों तक पहुंचेगी। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि फिल्म सिहड़ा लोगों को जरूर पसंद आएगी।
Like this:
Like Loading...
Related