Monday, January 13, 2025

भगवंत मान सरकार के लिए 55 दिन में ला एंड ऑर्डर बना सिरदर्द …..योगेश भारतीय

भगवंत मान सरकार के लिए 55 दिन में ला एंड ऑर्डर बना सिरदर्द …..योगेश भारतीय
?हिमाचल के लोगो को पता डवल ईंजन सरकार ही करेगी चहुंमुखी विकास

विवेक अग्रवाल
ऊना
जोगिंद्रा वैंक के चैयरमैन तेजतर्रार युवा तुर्क भाजपा नेता योगेश भारतीय ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता दिल्ली माडल के स्कूलों की वात हिमाचल में करने से पहले पंजाब माडल की कानून वयवस्था को दुरूस्त करने की तरफ धयान दें तो देश और विशेषकर पंजाब के लोगों के लिए सही रहेगा ।धर्मशाला विधानसभा परिसर में देश विरोधी वारदातों को अंजाम देने वाले तत्वों को हिमाचल पुलिस ने पंजाब से धर धवोचा ।जिससे सावित हो गया कि पंजाब माडल को ही वह हिमाचल में लाएॅगें ।भारतीय ने मीडिया से रूवरू होते कहाकि हिमाचल की जनता पडी लिखी है वह भली भांति जानती है कि हिमाचल में उनहें कौन सा माडल चाहिए ।उनहोंने कहा कि प्रदेश के लोग जानते हैं कि हिमाचल में भी डवल ईंजन वाली सरकार ही प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जा सकती है ।जयराम सरकार ने चार वर्ष में प्रदेश का चहुंमुखी विकास करने में कोई कोर कसर वाकी नहीं छोडी है ।कहा कि पंजाब में
एक के बाद एक हो रही घटनाएं 55 दिन पहले बनी भगवंत मान सरकार के लिए सिरदर्द बनती जा रही है! लंबे समय बाद पहली बार पंजाब पुलिस की कारगुजारी पर सवालिया निशान लगने लगे हैं! पंजाब की सव
विपक्षी पार्टियां मुख्यमंत्री भगवंत मान सिंह पर निशाना साधते हुए कह रही है कि तेजिंदर सिंह बगा जैसे नेताओं पर बदले की कार्रवाई करने की बजाय अमन कानून की बिगड़ रही स्थिति पर मुख्यमंत्री ध्यान दें!
इन घटनाओं से पंजाब के लोग दहशत में है! पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से घटनाएं हुई है चाहे उनके आपस में जुड़े होने के सवुत नही मिले हैं लेकिन घटनाओं को देखकर लगता है कि सब की तार विदेशों में बैठे आंतकी ग्रुपों से जुड़े हुए हैं! दो दिन पहले ही अभी तरनतारन में दो खालिस्तानी आंतकी आईडी के साथ पकड़े गए !तरनतारन पुलिस ने गांव नौशहरा पन्नुआ में करीब ढाई किलो आरडीएक्स बरामद करके पंजाब को दहलाने की योजना को विफल करने का दावा किया है! इससे पहले फाजिल्का पुलिस की ओर से 300 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद हरियाणा के करनाल पुलिस ने मधुबन थाना क्षेत्र से चार संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है! पटियाला में खालिस्तान दिवस मनाने को लेकर दो संगठन आपस में भिड़ गए !मालेरकोटला के डिप्टी कमिश्नर के दफ्तर में
।खालीस्थान का झंडा फहराने की घटना को भी इसी दृष्टि से देखा जा रहा है!कहा कि यह सव घटनाएँ पंजाब में होना चिंता का विषय है।उनहोंने आम आदमी पार्टी के नेताओं को नसीहत देते कहा कि वह हिमाचल में दिल्ली माडल की वात कर यहाँ के भोले भाले लोगों को वहकाने की वजाए पंजाब के लोगो की सुरक्षा वयवस्था की और धयान दें
तो वेहतर रहेगा ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles