(जालंधर तेजेश कुमार दीपक) जालंधर के माई हीरा गेट में भैरो बाजार में एक ट्रैक्टर ट्रॉली रास्ते मे फस गई।
चालक ने सुबह 6 बजे यहा से ट्रेक्टर को निकालने की कोशिश की, लेकिन नाकामयाब रहा, और दुकानदारों का लाखों का नुकसान कर गया, और ट्रेक्टर को बीच रास्ते मे फसा भाग गया। दुकानदारो में त्रिलोक सिंह एंड सॉनज़
क्रोकरी का काम करते है । उन्होंने बताया कि सुबह उनको एक कॉल आई कि आपके दुकान का शटर टूटा है, और आप की कांच की क्रोकरी का नुकसान हो गया है।
तो वो दुकान पर गए तो वाक्य में उनका लाखों का नुकसान हुआ था। दुकान के साथ साथ किसी की थड़ी, बिजली के मीटर , खम्बे कई नुकसान चालक ने कर दिया है। ट्रेक्टर की वजह से बाकी दुकानदार को अपनी दुकान खोलने में दिक्कत रही है, और राह गिर परेशान हो रहे है।
और ट्रेक्टर में किसी तरह का नंबर भी नही है कि चालक और मालिक का पता लगाया जा सके। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुच चुकी है।