महज मायाजाल ही है
केंद्रीय बजट ….कुलदीप पठानिया
अग्रवाल
शिमला
केसीसी वैंक के नवनियुक्त चैयरमैन कुलदीप पठानिया ने केंद्रीय बजट को महज आंकड़ों का मायाजाल करार देते हुए इसे आम आदमी के सपने तोड़ने वाला बजट बताया है। उन्होंने कहा है कि इस बजट में जीएसटी और पेट्रोल डीजल व रसोई गैस के दामों में कोई कमी नहीं की गई है। इस बजट में ना गरीबों के लिए कुछ रखा गया है और ना ही मध्यम वर्ग के लिए। यह बजट देश के 10% अमीरों को समर्पित है जो 75% अर्थव्यवस्था को नियंत्रित करते हैं।
कहा कि यह बजट महंगाई और बेरोजगारी को और बढ़ाता है। किसान, मजदूर, युवा, महिला वर्ग सहित गरीब आदमी का इस बजट में कोई ख्याल नहीं रखा गया है और यह बजट चंद बड़े लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाया गया है।
कहा कि इस बजट में हिमाचल प्रदेश की अनदेखी हुई है और हिमाचल के लोगों को झुनझुना थमाया गया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के भाजपा सांसद राज्य का हक लेने में नाकाम रहे हैं। हिमाचल प्रदेश को कोई औद्योगिक पैकेज व आर्थिक पैकेज देने का जिक्र इस बजट में नहीं किया गया है।