जालंधर गगन मलिक आज दोपहर थाना मकसूदां के अंतर्गत आते मोहला हरगोबिंद नगर में उस वक्त खलबली मैच गई जब एक परिवार ने कल रात से दरवाजा नहीं खोला जब पड़ोसियों ने झांक के देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था ओर दोनों मिया बीबी हरिंदर यादव ओर पूजा घर की छत के पंखे से लटके हुए थे उसी वक्त पुलिस को सूचित किया गया ओर पुलिस के आने पर खड़की तोड़ कर अंदर से दरवाजा खोला।
वाहा खड़े पड़ोसियों ओर लड़की के पिता ने बताया। मिय बीबी ने 5 साल पहले प्रेम विवाह क्या था ओर बहुत प्रेम से रहते थे। ओर रमको फैक्टरी में काम करते थे ओर रात में ही दोनों नई अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों लशो को अपने हाथ ले लिया ओर पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल जालंधर भेज दिया sho मंजीत सिंह ने बताया कि अभी मामले की जांच पड़ताल अभी चल रही है ।