मुख्यमंत्री 08 मई को सोलन जि़ला के प्रवास पर
ऊना
अग्रवाल
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 08 मई,को सोलन जि़ला के प्रवास पर आ रहे हैं।
जय राम ठाकुर 08 मई, को प्रातः 09.45 बजे सोलन स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में पहंुचेगे।
मुख्यमंत्री तदोपरांत दिन में 12.05 बजे सोलन जि़ला के दून विधानसभा क्षेत्र के बद्दी स्थित निमंत्रण पैलेस में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटिड के तकनीकी कर्मचारी संघ के वार्षिक अधिवेशन में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहेंगे।