Sunday, January 26, 2025

वेटी है अनमोल ग्रुप ने मंधाला पंचायत में करा महिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयेजन

वेटी है अनमोल ग्रुप ने मंधाला पंचायत में करा महिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयेजन

— चौधरी राम कुमार ने मुख्य अतिथि रूप में शिरकत कर ग्रुप को दिए गयारह हजार

— कहा सरकार बनने पर इस खेल को बढ़ावा देने के लिए उपयुक्त स्थान बना कर देंगे

अग्रवाल, ऊना:
वददी के ग्राम पंचायत मंधाला के गांव कुल्हाड़ी वाला में बेटी है अनमोल ग्रुप द्वारा महिला कुश्ती दंगल आयोजित किया गया जिसमें लगभग 70 महिला पहलवानों ने भाग लिया जो कि सोलन , बद्दी, नालागढ़ और बिलासपुर क्षेत्र से संबंध रखती हैं, चौधरी राम कुमार नै बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करी ,। फाइनल कुश्ती खुशी ठाकुर बद्दी और राधा रानी के बीच हुई जिसमें राधा रानी सोलन विजय रही, क्योंकि खुशी ठाकुर के मुकाबले राधा रानी बड़ी पहलवान थी। मुख्य अतिथि ने अपनी तरफ से बेटी है अनमोल ग्रुप को ₹11000 नगद राशि प्रदान की। फाइनल कुश्ती प्रतियोगिता में प्रोत्साहन स्वरूप 21000 राशि दी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से मानसिक व शारीरिक दोनों तरफ का विकास होता है ।उन्होंने कहा कि हिमाचल जैसे छोटे राज्य में आज कई खिलाड़ी देश ही नहीं विदेश में भी नाम कमा चुके हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह खेलों में विशेष रूचि दिखाएं जिससे उनका शारीरिक विकास हो सके। उन्होंने युवाओं से कहा कि वह इस कार्य के लिए उनकी पूरी तरह से मदद करने को हमेशा तैयार रहेंगे ।इस अवसर पर उन्होंने महिला कुश्ती खिलाड़ियों को संबोधित करते कहा कि वह अपनी सरकार बनने पर ईस क्षेत्र में इस खेल को और बढ़ावा देने के लिए उपयुक्त स्थान बना कर देंगे
।बेटी है अनमोल ग्रुप के सभी मेंबर ने मुख्यअतिथि को ट्राफी देकर सम्मानित किया इस मौका पर दून ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष श्री कुल तार ठाकुर जी पूर्व प्रधान सूरजपुर श्री शेर सिंह ठाकुर जी लंबरदार भगत राम जी हेड कांस्टेबल भाग सिंह जी निर्मल पीटीआई जी बद्दी श्री कुलदीप राणा जी एक सौ प्रधान किशनपुरा निर्मल चौधरी नीमा कुल्हाड़ी वाला हैप्पी चौधरी दीपू धीमान चक्का प्रेसिडेंट लोक सभा शिमला आईटी सेल कांग्रेस पार्टी कश्मीरा जसपाल और अशोक कुमार नाली, दिपू,निर्मल ,विटू ,गुरनाम ,रामलोक,चंद्रेश ,प्रकाश ,व्रजलाल आदि साथ रहे ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles