Monday, March 27, 2023

Contact Us For Advertisement please call at :
+91-97796-00900

श्रीमद भागवत कथा का श्रवण करने से होता है जीव का उद्धार: अचार्य रमाकांत शास्त्री

श्रीमद भागवत कथा का श्रवण करने से होता है जीव का उद्धार: अचार्य रमाकांत शास्त्री

मंगता प्लासी के शिव मंदिर में श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा संपन्न

नालागढ़ 25 जनवरी(गुरजीत सिंह): नालागढ उपमंडल के गांव मंगता प्लासी (ढाणा) स्थित शिव मंदिर में श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा 25 जनवरी को संपन्न हुई।
बुधवार को मंदिर में पूजा अर्चना कर पूर्णाहुति के बाद करीब साढे 3 बजे भोग डाला गया जिस दौरान विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। यह भागवत कथा 19 जनवरी से शुरू होकर जो 25 जनवरी को विधि-विधान के साथ संपन्न हुई।
कथा के दौरान अचार्य रमाकांत शास्त्री ने प्रतिदिन भगवान शंकर एवं
भगवान श्री कृष्ण की महिमा का गुणगान कर उपस्थित श्रद्धालुओं को सराभोर किया।
अचार्य रमाकांत शास्त्री ने कथा के अंतिम दिन भगवान श्री कृष्ण के जीवन की अंतिम लीला, कृष्ण सुदामा व्याख्यान से प्रभु प्रेमियों को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार इंसान हवा पानी बिना जिंदा नहीं रह सकता, उसकी प्रकार बिना कृष्ण के सृष्टि का अस्तित्व नहीं है और वही हैं जो सृष्टि के पालनहार हैं।
उन्होंने भक्तों को भागवत अपने जीवन में उतारने की बात कही उन्होंने भक्तों को बताया कि श्रीमद्भागवत कथा का 7 दिनों तक श्रवण करने से जीव का उद्धार हो जाता है।
इस मौके पर रामगोपाल, गुरचरण सिंह, हरबंस लाल, अमरजीत सिंह अमर, गुरमीत सिंह, जैल सिंह, रामगोपाल, गुरदेव सिंह, ताराचंद, बालक राम, सुरजीत सिंह, बगा राम, बंत राम, दिलीप चंद, अकबर, मनोहर लाल रमेश, गीता राम, भगत राम सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

%d bloggers like this: