जालंधर: श्री गुरु रविदास सभा धर्मशाला ने गुरु रविदास जी की प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में आज जालंधर में अटूट लंगर लगाया। लंगर में चेयरमैन चरण सिंह, प्रेसिडेंट कैप्टन दया राम, वाइस प्रेसिडेंट बच्चन दास, वाइस चेयरमैन गुरदेव सिंह, सेक्रेटरी बलविंदर बल्लू, ज्वाइंट सेक्रेटरी सतीश कुमार, राम लाल, डाक्टर बलकार, कमल, रघु, आदि मौजूद रहे।
वही स्त्री सभा से राज रानी, लाजवंती, परवीन बाला, शारदा, संजीता आदि मौजूद थे।