Thursday, February 6, 2025

सरकारी स्कूल के शिक्षकों से ऑनलाइन शिक्षा ले रहे हैं विद्यार्थी, सरकारी स्कूलों में एडमिशन 7.72 फीसदी बढ़ी

सरकारी स्कूल के शिक्षकों से ऑनलाइन शिक्षा ले रहे हैं विद्यार्थी, सरकारी स्कूलों में एडमिशन 7.72 फीसदी बढ़ी

सरकारी शिक्षकों द्वारा चलती ऑनलाइन कक्षा का हिस्सा बनते विद्यार्थी।

गुरदासपुर

कोरोना महामारी के चलते पंजाब की शैक्षणिक संस्थाओं के बंद होने के बावजूद पंजाब शिक्षा विभाग के निर्देशों तहत सरकारी स्कूलों के अध्यपकों द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न सोशल मीडिया एप्स के जरिए पढ़ाने की प्रक्रिया जारी है। जिला शिक्षा अधिकारियों ने बताया कि शिक्षकों द्वारा जूम और व्हाट्सअप के जरिए विद्यार्थियों को रोजाना स्कूल प्रक्रिया की भांति ही पढ़ाया जा रहा है। वहीं, डीडी पंजाबी चैनल के जरिए सोमवार से शनिवार तक विभाग के माहिर शिक्षकों द्वारा पढ़ाया जा रहा है। विद्यार्थी स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा तैयार की गई एजुकेयर एप के जरिए भी विषयबद्ध पढ़ाई कर रहे हैं।

शिक्षा अधिकारियों ने बताया कि शिक्षकों द्वारा निरंतर बच्चों और अभिभावकों के साथ फोन के जरिए पढ़ाई संबंधी विचार चर्चा की जाती है। बच्चों के ग्रुप बनाकर बहुत से माहिर शिक्षक निजी यूट्यूब चैनल बनाकर विद्यार्थियों को पढ़ा रहे हैं। विभाग के प्रयासों के चलते जिले के सरकारी स्कूलों में नए सेशन के दौरान अब तक 7.72 फीसदी दाखिला बढ़ा है, जिस तहत 11,675 नए विद्यार्थी दाखिल हुए हैं। इस प्रकार जिले के सरकारी स्कूलों में पिछले सेशन में 1,51,238 विद्यार्थियों के मुकाबले इस बार 1,62,913 बच्चे दाखिल हुए हैं। यह दाखिला अभी और बढ़ने की उम्मीद है। जिला शिक्षा अधिकारियों ने बताया कि इस बार पिछले सेशन से 8.57 फीसदी दाखिला बढ़ा है। पिछले सेशन में सरकारी स्कूलों के सेकेंडरी विंग में 86,162 विद्यार्थी थे और इस बार यह आंकड़ा 93,549 तक पहुंच गया है। जिले के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में 6.59 फीसदी (4288 विद्यार्थी) दाखिला बढ़ा है। पिछले सेशन में प्राइमरी विंग में 65,076 विद्यार्थी थे और इस बार यह संख्या 69,364 तक पहुंच गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles