सीएम ने देहरा की जनता को ठगा — सूद
अग्रवाल, देहरागोपीपुर 29 जून:
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने कार्यकाल में देहरागोपीपुर के प्रति राजनीतिक सौतेला व्यवहार किए जाने के कारण आक्रोशित क्षेत्र की जनता का सामना करने से बचने के लिए पुलिस थाना भवन का वर्चुअल लोकापर्ण करने को विवश हुए हैं। पुलिस थाना देहरा के नवनिर्मित भवन का प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के द्वारा किए गए वर्चुअल उद्घाटन को राजनीतिक ड्रामा बताते हुए जिला काँगड़ा कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सपन सूद ने कहा की आधे-अधूरे बने इस भवन का लोकापर्ण करके प्रदेश की भाजपा सरकार ने उपमंडल देहरागोपीपुर की जनता को ठगा है।सपन सूद ने कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जब इस भवन का वर्चुअल लोकार्पण कर रहे थे,उस दौरान भी नवनिर्मित पुलिस थाना भवन के मुख्य गेट पर ताला लटका पड़ा था व लावारिस कुत्ते वहां आराम कर रहे थे। कांग्रेस नेता सपन सूद ने मीडिया को जारी इस संदर्भ की तस्वीरों को साँझा करते हुए कहा की पुलिस थाना देहरागोपीपुर के नवनिर्मित भवन के लिए पूर्व की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में तत्कालीन मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने 2017 के बजट में इस योजना का प्रावधान करके लोगों को करोड़ो रुपए की सौगात दी थी,लेकिन आचार सहिंता लागू होने के कारण व सत्ता परिवर्तन से भाजपा इसका श्रेय ले रही है।
जिसका वर्चुअल उद्धघाटन करके सत्तारूढ़ सरकार के मुखिया जयराम ठाकुर व भाजपा के हो चुके स्थानीय आजाद विधायक होशियार सिंह वाहवाही लूट रहे है। कांग्रेस नेता सपन सूद ने कहा की इस भवन का वर्चुअल उद्घाटन तो हो गया,लेकिन निकम्मी सत्तारूढ़ भाजपा सरकार इस भवन का शिलान्यास पत्थर भी नहीं रख पाई।हैरानी प्रकट करते हुए उन्होंने कहा की बिजली,पानी,सीवरेज,टेलीफोन व अन्य सुविधाओं को मुहैया करवाए बिना इस भवन का मुख़्यमंत्री के हाथों उद्घाटन होना सवैंधानिक पद की गरिमा को भी ठेस पहुंचा रहा है। सत्तारूढ़ भाजपा सरकार द्वारा देहरागोपीपुर के साथ राजनीतिक छल करने का रवैया जिला काँगड़ा के सबसे पुराने इस उपमंडल के अस्तित्व को धूमिल करने का षड्यंत्र है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को इस कथित षड़यंत्र का मुख्य सूत्रधार बताते हुए कांग्रेस नेता सपन सूद ने कहा की देहरा विधानसभा के भाजपा में शामिल आज़ाद विधायक होशियार सिंह व क्षेत्र के पूर्व भाजपा विधायक रविन्द्र रवि की राजनीतिक खींचतान की आड़ में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर क्षेत्र के प्रति अपने राजधर्म भुला दिया है। देहरा विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल में विकास का कोई भी महत्वपूर्ण मील पत्थर नहीं रखने को आधार बनाते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सपन सूद ने कहा की भाजपा क्षेत्र की जनता को भीमकाय सब्जबाग दिखाकर अपना राजनीतिक उल्लू साधने वाला राजनीतिक दल बन चुका है। उन्होंने कहा की सेंट्रल यूनिवर्सिटी के नाम पर भाजपा पिछले पंद्रह वर्षों से देहरागोपीपुर की जनता से राजनीतिक खेला कर रही है। कांग्रेस नेता सपन सूद ने कहा की भाजपा की छल युक्त राजनीति का क्षेत्र की जनता विधानसभा चुनावों में मुँहतोड़ जबाब देने को तैयार बैठी है। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सत्ता सुख का वर्तमान कालचक्र देहरागोपीपुर के राजनीतिक इतिहास में काले अक्षरों में अंकित होगा।
फोटो कैप्शन —
DEHRA 1 to 6 – वर्चुअल उद्घाटन के दौरान नवनिर्मित भवन पर लटका ताला व अन्य परिदृश्य