सुक्खू आए ….बारिश लाए.. किसानों के चेहरे खिले ….
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम का मैहतपुर में किया दमदार वेलकम
अग्रवाल
शिमला
सूवे के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का पहली मर्तबा ऊना पधारने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भारी बारिश के बीच दमदार स्वागत किया गया ।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनके पक्ष में हिमाचल के प्रवेश द्वार मेहतपुर में जमकर नारेबाजी की सुक्खू भी अपना वेलकम देख व गदगद दिखे इस अवसर पर कुछ लोग तो यह भी नारे लगाते सुनें गए की सुक्खू आए बारिश लाए किसानों के चेहरे खिले…
वताते चले कि इसवार वारिश न होने की वजह से गदम की फसल खेतों में मुरजा रही थी , पशुओं के लिए चारा भी उपलब्ध नहीं हो रहा था ,जिस सै किसान खासे परेशान थे । आज जैसे ही सीएम के आने का प्रोग्राम वना वैसे ही मेघ भी वरसना शुरू हो गए जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे व वह सीएम का यहाँ आगमन शुभ वताने लग पड़े ।
ऊना में कुछ देर रूकने के वाद सीएम हमीरपुर के लिए रवाना हुए ।वंगाणा में भी विधायक देवेन्द्र भुट्टो ने सीएम का भव्य वैलकम कर अपनी पीठ थपथपाई ।इस अवसर पर संजीव नकई ,अजय जगौता ,विजय आंगरा ,अमन राणा , प्रमोद राणा वहडाला , विवेक मिंका ,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।