Saturday, March 22, 2025

सूर्य की पहली किरण को अरघ दे छठ पूजा की पूर्ण आहुति संपन्न

जालंधर ( तेजेश कुमार दीपक) पठानकोट रोड़ स्थित न्यू पंजाबी बाग में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ पूजा बहुत ही धूम धाम से मनाया गया, इस मौके पर न्यू पंजाबी बाग में यु पी और बिहार के प्रवासीयों ने बहुत ही धूम धाम से छठ पूजा की त्यारियां बहुत ही सरल और शांति पूर्वक सम्पन किया,

छठ की बात करे तो छठ बाकि त्योहारों एवं पूजा से बहुत ही कठिन पूजा होती है, यह चार दिन का त्यौहार था। जिसमे औरतो ने पहले दिन कद्दू एवं चवण बनाया जो (कदुआ भात) के नाम से विख्यात है दूसरे दिन नहाना और खाना जिसे ( नहाई खाई) भी बोला जाता है, तीसरे दिन अपने हाथो में एक सूप ले पानी में आधा शरीर में खड़े हो कर शाम के ढलते सूरज भगवन को अरघ दिया

और पुनः सुबह सूर्य के पहली किरण को अरघ दे छठ पूजा की पूर्ण आहुति संपन्न की, इस मोके पर रात को न्यू पंजाबी बाग़ में श्रधालुओ के लिया ख़ास प्रबंध किया गया था,

जिसमे विशेष तौर पर प्रोग्राम के आयोजक करता राम विलास जी , गुलशन कुमार जी, धरमिंदर कुमार जी, सतनाम जी , राजीव कुमार, अजय कुमार, मंतोश सिंह , सिद्धनाथ जी, अजित कुमार, एवं  दीपक सैनी मौजूद थे।    

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles