Monday, January 13, 2025

सेवा में समर्पित डॉक्टर की उदाहरण बनी पीएचसी कानवांं में तैनात डॉ.मनजीत कौर, वैक्सीनेशन के साथ कर रही जागरूक

सेवा में समर्पित डॉक्टर की उदाहरण बनी पीएचसी कानवांं में तैनात डॉ.मनजीत कौर, वैक्सीनेशन के साथ कर रही जागरूक
कोरोनावायरस जैसी महामारी से बचने के लिए सभी लगाएं वैक्सीन और करें गाइडलाइंस का पालन-सीएचओ मनजीत कौर
तेजिंदर सांवल, परमानंद
स्वास्थ्य विभाग के कुछेक डॉक्टरों द्वारा लोगों को सिर्फ वैक्सीन लगाने तक सीमित है लेकिन, कुछ समर्पित डॉक्टरों द्वारा लोगों को बीमारी के गंभीर परिणामों संबंधी भी जागरूक किया जा रहा है। उसकी एक उदाहरण कानवां स्थित पीएचसी में तैनात सीएचओ डॉ. मनजीत कौर। वह अस्पताल में आने वाले जहां दैनिक मरीजों की अच्छी तरह से देखभाल करती है वहीं, मरीजों को बेहतर उपचार के लिए भी प्रेरित करती हैं। कोरोना महामारी के दौर में जहां गए अस्पताल में आने वाले लोगों को एंटी कोरोना वैक्सीन लगा रही है वहीं, लोगों को बीमारी के कारण, लक्षण एवं उपाय संबंधी भी विस्तृत रूपरेखा से जागरूक कर रही हैं। देखने में आया है कि जिस कदर डॉक्टर मरीजों के साथ रूटीन चेकअप करते हैं वैसा डॉक्टर मंजीत कौर में बिल्कुल भी नहीं है। वह मरीजों के साथ अपने परिजनों जैसा माहौल महसूस करके उनका इलाज करती हैं। प्रथम न्यूज के प्रतिनिधि तेजिंदर सांवल द्वारा बुधवार को कानवांं स्थित सीएचसी का दौरा किया गया तो उस दौरान उन्होंने बताया कि बुधवार को 12 लोगों वैक्सीन लगाई गई। देखने में यह बात भी सामने आई कि वैक्सीनेशन लगाने के साथ-साथ सीएचओ मनजीत कौर एवं एमपीएच कुलदीप द्वारा संयुक्त रूप से लोगों को इस वैक्सिनेशन की महत्वता संबंधी भी जानकारी लोगों को दी गई।
सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए करते रहे दिनचर्या के काम- डॉ. मनजीत कौर
डॉ. मनजीत कौर ने कहा कि कोविड-19 के भले ही लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है लेकिन, फिर भी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क आदि पहने को अनिवार्य समझना होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा तय किए गए नियमों की पालना करते हुए अपने दिनचर्या के काम करें। उन्होंने कहा कि यह बीमारी घातक चरण में है, जिसके चलते कोविड-19 वैक्सीनेशन से परहेज करने वाले लोगों को भी इस वैक्सीन को लगाने में आगे आना चाहिए। मनजीत कौर ने कहा कि पहले यह वैक्सीन 45 से 60 वर्ष के लोगों को लगाई गई थी लेकिन, अब 18 वर्ष से अधिक आयु के लोग इस वैक्सीन को लगा सकते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles