हिंदू नेता हिंदू नेताओं को कर रहा है ब्लैकमेल
Pawan Chawla: आज जालंधर में हिंदू नेताओं द्वारा अपने ही साथियों से ब्लैकमेलिंग के मामले में आरोप लगाते हुए श्री राम भक्त सेना के प्रधान रवि पटेल ने कहा कि तकरीबन 1 साल से दो हिंदू नेता आशीष अरोड़ा और कुणाल कोहली मेरे गोडाउन माता संत नगर में है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों हिंदू नेता पिछले एक साल से नगर निगम में झूठी शिकायत करके नगर निगम कॉर्पोरेशन अधिकारियों को लेकर मेरे गोदाम में आते हैं और साथ में अपने -अपने गनमैन भी लेकर आते है और हमारे लेबरों को डरा धमका कर जाते हैं कि अपने मालिक को बोलो कि हमें पैसे दे नहीं तो गोडाउन को सील करा देंगे । इस विषय में आज जालंधर पुलिस कमिश्नर को शिकायत देते हुए उन्होंने इंसाफ की गुहार लगाई और पुलिस कमिश्नर से इन दोनों हिंदू नेताओं से पर बनती कानूनी कार्रवाई की जाए। इस मौके पर श्री राम भक्त सेना के राष्ट्रीय प्रधान धर्मेंद्र मिश्रा ने कहा कि श्री राम भक्त सेना के पंजाब प्रधान और राष्ट्रीय प्रेस सेक्रेट्री रवि शर्मा को इंसाफ दिलाने के लिए अगर श्री राम भक्त सेना को सड़कों पर भी आना पड़ेगा तो सड़क पर भी आएंगे और श्री राम भक्त सेना के किसी भी मेंबर को किसी को भी कभी भी परेशान नहीं करने दिया जाएगा और जो परेशान करेगा उसके खिलाफ श्री राम भक्त सेना के पूरी टीम हर संभव संघर्ष करके सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी।