फकीरचंद भगत, पठानकोटशनिवार को अलायंस क्लब पठानकोट की ओर से कलेक्टर का विस्तार करते हेतु चार्टर प्रधान आकाश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक के दौरान अगले सेवा वर्षों के लिए अनिल कुमार को सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया। क्लब के अन्य सदस्यों द्वारा प्रधान से मिलने पर अनिल कुमार ने समूह सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद के साथ उन्होंने अपने प्रधान चुना है वह उम्मीदों पर पूरा उतरेंगे। क्लब के सदस्य द्वारा माता सरस्वती के पितांबर पहनाकर नवनियुक्त प्रधान को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही नवनियुक्त प्रधान ने अलायंस क्लब का गठन करके राकेश कुमार को सचिव, विजय भगत को कोषाध्यक्ष, केवल कालिया को पीआरओ नियुक्त किया गया। इस मौके पर शिवा व मुनीश महाजन को प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी गई।