फकीरचंद भगत, पठानकोट, सुजानपुर के वार्ड नंबर 2 में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु कैंप का आयोजन किया गया। कांग्रेसी नेता गोल्डी राणा व विनोद भंडारी ने संयुक्त रुप से बताया कि वार्ड नंबर 2 में आयुष्मान कैंप लगाया गया है, जिसमें लगभग 100 लोगों के कार्ड बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत लोगों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज अस्पतालों में मिलेगा वहींं, इस अवसर पर लोगों को स्मार्ट राशन कार्ड तथा गेहूं बांटी गई। इस मौके पर गोल्डी राणा, विनोद भंडारी, प्रीतम सिंह, सुमन बाला, अनीता, वीणा, सुरेंद्र आदि उपस्थित थे।