Sunday, December 22, 2024

कैश व जेवरात डबल करने का झांसा देकर 20 हजार रुपए और 8 ग्राम सोने के टॉप्स ठगने वाले दो नौसरबाजों के खिलाफ केस

गुरदासपुर – (कमल कुमार बंटी)-पैसा और सोना डबल कर देने का झांसा देकर ठगी मारने वाले दो नौसरबाजों के खिलाफ थाना कलानौर ने मुकद्दमा दर्ज किया। शिकायतकर्ता राकेश कुमार पुत्र यशपाल निवासी कलानौर के अनुसार शाम 5 बजे एक भंगवा कपड़े पहने एक बाबा और एक औरत उनके घर आई। उन्होंने पैसे व सोना डबल करने की बात कही और वे उनकी बातों में आ गए। इस पर उन्होंने 20 हजार रुपए कैश, पत्नी के 8 ग्राम सोने के टॉप्स उनको दे दिए। बाद में उन्हें एहसास हुआ कि दोनों आरोपी इकबाल मसीह और सर्बजीत निवासी दोनों बाबा बोहड़ी शाह (डेरा बाबा नानक) ने उनके साथ ठगी मारी है। उन दोनों आरोपियों को कलानौर क्षेत्र में घुमते देखा गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles