Sunday, December 22, 2024

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा सख्ती के साथ – साथ नागरिकों को जागरूक करते

जालंधर (देव राज): जालंधर शहर के बस स्टैंड में आज एसीपी मॉडल टाउन हरिंदर गिल की ओर से विशेष चेकिंग की गई | चेकिंग के दौरान उन्होंने बस कंडक्टर व बस ड्राइवर को हिदायत देते हुए कहा कि मास्क जरूर पाकर रखें क्योंकि लगातार बढ़ रही कोरोना महामारी के दूसरे लहर में एक बार फिर कोरोना का केस बढ़ रहा है | उन्होंने बस स्टैंड में मौजूद सभी को कहा कि सरकार की गाइडलाइन्स अनुसार सोशल डिस्टन्स बनाये रखे | उन्होंने चेकिंग दौरान गाइडलाइन्स का पालन न करने वालों कईयों के चालान भी काटे साथ ही लोगों को जागरूक भी किया कि सोशल डिस्टेंस मेंटेन करके रखे वह मास्क पहन कर रखें ताकि इस महामारी से बचा जा सके | उधर, मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान मॉडल टाउन एसीपी हरिंदर गिल ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के हिदायतों के अनुसार विशेष चेकिंग की गई है वहीं पर कंडक्टर को कहा गया है कि बस में 50% ही लोगों को बैठाया जाय और सोशल डिस्टेंस मेंटेन करके रखें |

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles