Sunday, December 22, 2024

कोरोना पाजिटिव आने पर होम एंकातवास किए व्यक्ति के पब्लिक में घूमने पर पुलिस ने किय मामला दर्ज

कोरोना पाजिटिव आने पर होम एंकातवास किए व्यक्ति के पब्लिक में घूमने पर पुलिस ने किय मामला दर्ज
प्रथम न्यूज़( ब्यूरों)  पठानकोट
शाहपुर कंडी पुलिस ने शिकायत के आधार पर शाहपुर कंडी की कालोनी में रहने वाले रमनदीप पर आईपीसी 188 ,269 तथा डिजास्टर प्रबंधन 51 के तहत मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी एएसआई हरबंस सिंह ने बताया कि उनको मिली शिकायत अनुसार, बताया गया कि शाहपुर कंडी की कालोनी में रहने वाले रमनदीप को कोरोना होने पर उक्त व्यक्ति को होम एंकातवास किया गया है ताकि उसकी सेहत में सुधार हो सके तथा संक्रमण और न बढ सके। उन्होनें बताया कि उक्त व्यक्ति ने जिलाधीश के आदेशों की पूरी तरह उल्लंघना कर, पब्लिक में घूम रहा था, जिसके लिए कोरोना का संक्रमण और भी बढ सकता है। पुलिस ने उक्त व्यक्ति को जिलाधीश व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हिदायतों की उल्लंघना करने के आरोप में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles