Sunday, December 22, 2024

गुंडागर्दी का नंगा नाच , हमलावरों ने राहगीर युवक पर किया कातिलाना हमला

जालंधर (देव राज) : बीती रात बस्ती गुजा में दो पक्ष एक दूसरे पर पत्थर और बोतलें बरसा रहे थे इसी दौरान हमलावरों ने राजगीर युवक अजय पुत्तर सुरेंद्र कुमार निवासी वाल्मीकि मोहल्ला बस्ती दानिशमंदा पर कातिलाना हमला करते हुए उसे घायल कर दिया। युवक को इलाज के लिए सिविल अस्पताल भर्ती करवाया गया घायल युवक ने बताया कि वह अपने रिश्तेदारों के घर से आ रहा था इसी दौरान बस्ती गुजा में कुछ लोग आपस में लड़ाई झगड़ा करते हुए एक दूसरे पर ईटें और बोतलें बरसा रहे थे वहां पर लोग इकट्ठे हो गए इसी दौरान वह भी वहां खड़ा था आधा दर्जन के करीब तेजधार हथियारों से लैस कुछ लोग आए और उन्होंने उस पर तेज धार हथियारों से हमला कर दिया उसके सिर में गहरी चोटे लगी और वह लहूलुहान हो गया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिन लोगों ने राहगीर पर तेजधार हथियारों से कातिलाना हमला किया है गुंडागर्दी का नंगा नाच किया है सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गया है मौके पर पुलिस टीम भी पहुंच गई थी। पुलिस जांच कर रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles