Sunday, December 7, 2025

जगजीत डोगरा बने प्रैस एसोसिएशन ऑफ स्टेट के पंजाब प्रधान, दीनानाथ मौदगिल को मिली प्रदेश महासचिव की जिम्मेवारी

जगजीत डोगरा बने प्रैस एसोसिएशन ऑफ स्टेट के पंजाब प्रधान, दीनानाथ मौदगिल को मिली प्रदेश महासचिव की जिम्मेवारी
राजेश थापा बने जालंधर प्रधान और विकास मौदगिल को महासचिव बनाया गयाजालंधर 26 जून (सम्वाद सहयोगी): प्रैस एसोसिएशन ऑफ स्टेट की महत्वपूर्ण बैठक आज जालंधर मेंं आयोजित की गई। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार जगजीत सिंह डोगरा (दैनिक सवेरा) को एसोसिएशन का पंजाब प्रधान बनाया गया जबकि वरिष्ठ पत्रकार दीनानाथ मौदगिल (हिन्दी मिलाप) पंजाब महासचिव चुने गए। इसी के साथ राजेश थापा (नवां जमाना) को जालंधर प्रधान और विकास मौदगिल (मेरा भारत) को महासचिव बनाया गया। इस अवसर पर जगजीत डोगरा ने कहा कि प्रैस एसोसिएशन ऑफ स्टेट एक पंजीकृत संस्था है और इस संस्था ने सदैव पत्रकारों के कल्याण व उनके अधिकारों के लिए ही इसने काम किया है। उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य पत्रकारों की आवाज को बुलंद करना है और आगे भी यह आवाज बुलंद रखी जाएगी। आज बैठक के दौरान कमेटी भी गठित की गई। इस अवसर पर रमेश गाबा, सुमित महेंद्रू, शिव कुमार, पवन कुमार, केके गगन, मनी कुमार, हरजोत सिंह, नितिन कौड़ा, संदीप शर्मा, कुश चावला आदि भारी संख्या में पत्रकार मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles