Sunday, December 22, 2024

जालंधर के डीसी ने निजी स्कूलों को पत्र जारी कर कहा माननीय सुप्रीम कोर्ट की आदेशों का हो पालना

जालंधर (पवन चावला ) : आज अभिभावकों द्वारा निजी स्कूलों खिलाफ रोष करने और डीसी घनश्याम थोरी को ज्ञापन सौपने के बाद कोरोना काल के दौरान अपनी मनमानी करने वाले स्कूलों की जुंडली के पर जालंधर के डी सी घनश्याम थोरी ने काट दिये है | दरसल कोरोना महामारी के दौरान जालंधर के कई प्राइवेट स्कूलों ने माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों को ठेंगा दिखाते हुये छात्रो के अभिभावकों को फीस व अन्य फंडो जैसे Annual Charges के नाम से परेशान किया जा रहा था | जिस के बाद जालंधर में प्राइवेट स्कूलों की संस्था “CBSE एफिलेटड़ स्कूल ऐसोशिएशन” के खिलाफ “दा आल स्कूल पैरेंट्स असोशिएशन” संस्था बना कर मोर्चा खोल दिया था |

“दा आल स्कूल पैरेंट्स असोशिएशन” ने कंपनी बाग चौक में इकट्ठे होकर आज मंगलवार को जालंधर के कंपनी बाग चौक से डीसी दफ्तर तक इन स्कूलों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुये डीसी को मांग पत्र सौंपा | जिस के बाद जालंधर के डीसी ने इन स्कूलों के खिलाफ पत्र जारी कर सभी स्कूलों के प्रबन्धको को माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करने के लिए कहा |

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles