फोटो – जालंधर वेस्ट के विधायक श्री सुशील रिंकू साथ में डायरेक्टर समराय और मिश्रा जी
जालंधर (पवन चावला ): आज जालंधर वेस्ट के विधायक श्री सुशील रिंकू जी ने “प्रथम न्यूज़” अख़बार को पड़ते हुए बताया कि “प्रथम न्यूज़” स्टिक समाचार लिखने में शक्षम हैं | उन्होंने पिछले कई बर्षो से लगातार समाज सेवा के लिए चल रही “प्रथम न्यूज़” की सराहना की और कहा कि इसकी सफलता के लिए सदैव “प्रथम न्यूज़” के साथ खड़े है | साथ में डायरेक्टर समराय जी ने भी “प्रथम न्यूज़” की सराहना करते हुए सफलता की कामना की |