Saturday, December 21, 2024

जिले में हो रही माइनिंग माफिया के खिलाफ 11 जुलाई को धरना देंगे संयुक्त किसान मोर्चा

जिले में हो रही माइनिंग माफिया के खिलाफ 11 जुलाई को धरना देंगे संयुक्त किसान मोर्चा— अवैध खनन के खिलाफ जिले भर के लोगों को एकजुट होकर आवाज उठाने की जरूरत-सैनी

फकीरचंद भगत, पठानकोट:
जिले में पानी इस कदर गहरा चुका है कि आम आदमी के लिए बोर करवाना भी मुश्किल हो गया है। एक समय था जब पानी 20 से 30 फुट गहरा खड्डा खोदने से निकल आता था लेकिन अब हालात ऐसे हो गए हैं कि पानी का जलस्तर 60 से 70 फुट नीचे चला गया है। उक्त शब्द संयुक्त किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सैनी ने 11 जुलाई को चार विभिन्न स्थानों पर दिए जा रहे धरने संबंधी जानकारी देते हुए व्यक्त किए। उन्होंने अपने साथियों सहित कहा कि इस लोगहित आवाज को बुलंद करने के लिए जिले के सभी लोग एकजुट होकर प्रशासन एवं सरकार के खिलाफ आवाज उठाएं। सैनी ने कहा कि अवैध खनन की लूट जहां माइनिंग माफिया ने खूब मचा रखी है तो वही स्थानीय विधायक भी पीछे नहीं है। उन्होंने कहा कि क्रेशर इंडस्ट्री द्वारा अवैध तरीके से 70 से 90 फुट गहरी खनन की जो आ चुकी है इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि कई लोग गहरे पानी में गिर कर अपनी जान गवा चुके हैं जबकि कई लोग तो अभी तक लापता है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर इसी तरह से खुदाई होती रही तो वह दिन दूर नहीं जब इर्द-गर्द से हरियाली खत्म हो जाएगी और हमारी धरती भी बंजर हो जाएगी। सैनी ने कहा कि 11 जुलाई को पठानकोट के कीढ़ी अड्डा, कथलौर पुल,  सिहोड़ा अड्डा व बकनौर पुल पर धरना दिया जा रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles