(जालंधर दीपक सैनी) बिते कुछ दिन पहले अशोक विहार गली में पड़ी बजरी को ले कर पड़ोसियों में लड़ाई को ले कर गुंडे गर्दी का नंगा नाच देखने को मिला था, कुलविंदर ने बताया की उनकी माँ जिसमे शोभा , भाई शिवम्, भाभी कंचन, के साथ साब्बी एवं राजू ने तेज़ धार हत्यारो से हमला करना शुरू कर दिया जिसमे तीनो गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसमे तीनो को जालंधर के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था,
जिसके बाद वह कमिशनर के पास पेश हुए और थाना 1 में मेडिकल के साथ शिकायत दर्ज करई थी, लेकिन हमारे बार बार कहने पर भी थाना 1 के ए ऐस आई सतनाम ने अभी तक हमारी ऍफ़ आई आर दर्ज नहीं की, दूसरी ओर जब प्रथम न्यूज़ ने सतनाम से बात की सतनाम ने बताया की दूसरे पक्षों को भी चोट आई है, उन्होंने भी दरखास दी है अब दोनों पक्षों की मेडिकल देख के बनती करवाई करेंगे,
कुलविंदर की मांग है की पुलिस के पास जाने के बाद बार बार कहने के बाद भी मामला दर्ज नहीं कर रहे ओर साब्बी एवं राजू शरेआम घूम रहे है , उन्होंने कमिशनर साहिब से मांग की है, हमारा मामला दर्ज कर दोषियों को फ़ौरन गिरफ्तार करे, नहीं तो सभी प्रवासी मिल कर एक बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेगी,