डॉक्टर मारकंडा से तकनीकी प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात
अग्रवाल
ऊना
हिमाचल प्रदेश के तकनिकी
शिक्षा विभाग में कार्यरत आई एम् तकनीक की प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात सी एवं इस डब्लू ऍफ़ स्कीम के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों का एक प्रतिनिधि मंडल श्री मनोज ठाकुर (महा सचिव आई एम् सी एवं इस डब्लू ऍफ़ संगठन), श्री जितेंदर कुमार व् श्री पवनेश ठाकुर की अध्यक्षता में माननीय तकनिकी शिक्षा मंत्री हिमाचल प्रदेश डॉ राम लाल मार्कंड़य से लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह काँगड़ा में मिला जहाँ पर श्री कुलभाष चौधरी जिला परिषद् सदस्य काँगड़ा भी मौजूद थे। बहुत समय से उपरोक्त स्कीम के अंतर्गत कर्मचारियों के स्थायीकरण से सम्बंधित मुद्दे के सन्दर्भ में एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उनके द्वारा आग्रह किया गया के उनके नियमतिकरण पर शीघ्र ही सरकार द्वारा कोई निर्णय कर लाभ प्रदान किया जाये। क्यूंकि बहुत से कर्मचारी पिछले 7 वर्षों से इस विभाग में निरन्तर अपनी सेवाएं दे रहे हैं जिसके सन्दर्भ में मंत्री महोदय द्वारा आश्वस्त किया गया कि इस मामले पर पिछले कुछ समय से कार्यवाही जारी है जिसमें कि उपरोक्त कर्मचारियों की सम्पूर्ण जानकारी सरकार द्वारा विभाग से मांग ली गयी है व् उस पर कार्यवाही जारी है। आगामी छह सप्ताह के भीतर इस मामले पर उचित कार्यवाही कर समस्त कर्मचारी वर्ग को लाभ प्रदान किया जायेगा। जिसके उपरांत प्रतिनिधि मंडल में आये हुए 100 के करीब कर्मचारियों द्वारा मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार व् तकनिकी शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया।