Sunday, December 22, 2024

तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को मारी पीछे से टक्कर, स्कूटी सवार की टांग फ्रैक्चर, कार चालक पर मामला दर्ज

फकीरचंद भगत, पठानकोट थाना डिवीजन नंबर-2 की पुलिस की ओर से तेज रफ्तार स्कूटी चालक के खिलाफ स्कूटी को पीछे से टक्कर मारकर स्कूटी चालक की टांग फ्रैक्चर करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। आरोपित की पहचान लखनपुर (जम्मू-कश्मीर) निवासी अशोक कुमार के रुप में हुई है।पुलिस को दी शिकायत में नवां गांव फरीदानगर निवासी सुखविंद्र कौर ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति के साथ स्कूटी पर सवार होकर अपने गांव से पठानकोट को जा रहे थे। उसका पति स्कूटी चला रहा था, जैसे ही वे एमएसपी थिएटर के पास पहुंचे तो उनके पिछली साइड से जेएंडके नंबर की एक कार बड़ी तेजरफ्तार के साथ आई। इस दौरान कार चालक ने अपने कार की अगले साइड से स्कूटी के पिछली साइड टक्कर मारी। स्कूटी सवार दंपति गिर गए। इससे स्कूटी चालक उनके पति की टांग फ्रैक्चर हो गई। पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ आईपीसी 279, 337, 338, 427 के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles