जालंधर, 19 अप्रैल ( शिव कुमार/ फोटो- देव राज )
जालंधर डी ए वी कॉलेज फ्लाई ओवर पर दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक एक्टिवा सवार नाबालिक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि मृतक का पिता जतिंदर सभरवाल गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे सत्यम हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया हैं। जानकारी अनुसार युवक और उसके पिता हरभजन क्रिकेट अकादमिक से क्रिकेट खेल कर एक्टिवा PB08EC7563 से घर की ओर आ रहे थे तभी एक ट्रक ने एक्टिवा को टक्कर मार दी जिसके कारण एक्टिवा सवार युवक दीक्षांत सभरवाल उम्र 15 वर्ष की मौके पर मौत हो गई और मृतक का पिता जतिंदर सभरवाल गंभीर घायल हो गया जिसे सत्यम हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया हैं । हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर उपथित लोगों के रौंगटे खड़े हो गए । हादसे तुरंत बाद मौके पर लोगो ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया और तुरंत थाना नंबर 1 की पुलिस को सूचित किया गया । घटना स्थल पर मौजूद लोगों का कहना हैं कि पुलिस समय पर नहीं पहुंची जिसके कारण काफी समय तक लम्बा जाम लगा रहा । पुलिस के देरी से पहुँचने के कारण बच्चे की डेड बॉडी काफी समय सड़क पर लावारिस पड़ा रहा जिससे लोग पुलिस प्रशासन के विरुद्ध रोष जताने लगे । तत्पश्चात मौके पर पुलिस पहुँचने के बाद ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर मेडिकल जाँच के लिए भेज दिया गया । नाबालिक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया। मौके पर पहुंचे थाना 1 के प्रभारी को देरी से आने का कारण पूछा गया तो ठोस कारण नहीं बता पाए और उन्होंने ट्रैफिक का हवाला दिया।